08 से खुल जायेंगे धार्मिक स्थल,न भीड़ जुटेगी और न प्रसाद मिलेगा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लाकडाउन में अब जाकर धार्मिक स्थलों को खुलने की अनुमति मिली है। 8 जून से कड़े नियमों के दायरे में हर धर्म के लोग अपने ईष्ट देव का दर्शन तो कर सकेंगे पर मंदिरों में कोविड-19 के लिए तय हर नियम का पालन करना होगा। न प्रसाद चढ़ा सकेंगे और न प्रसाद मिलेगा। यहां तकि प्रभु के चरणामृत भी वितरित नहीं किया जायेगा। कंटेनमेंट जोन के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सामूहिक प्रार्थना भी प्रतिबंधित रहेगा।
केन्द्र से जारी एडवाइजरी के मुताबिक इन नियमों का पालन करना होगा –
1. मंदिर में प्रवेश के वक्त अनिवार्य हैण्ड हाइजीन (सैनेटाइजऱ डिस्पेंसर) और थर्मल स्क्रीनिंग का इस्तेमाल।
2. लोगों को प्रवेश की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब वे फेस कवर या मास्क का उपयोग कर रहे हों।
3. प्रवेश के लिए लगी लाइन में कम से कम छह फुट की भौतिक दूरी रखी जानी चाहिए।
4. भौतिक दूरी के नियम तथा अन्य एहतियाती उपायों का पालन किया जाए।
5. पार्किंग स्थल और परिसर के बाहर उचित भीड़ प्रबंधन- सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाए।
6. मंदिर परिसर के बाहर और अंदर किसी भी दुकान, स्टॉल आदि में हर समय नियमों का पालन करें।
7. मंदिर में आने वाले लोगों के लिए आने और जानें का रास्ता अलग-अलग होना चाहिए।
8. मंदिर के फर्श को विशेष रूप से परिसर में कई बार साफ किया जाना चाहिए।