सामान्य सभा को लेकर आज एकात्म परिसर में भाजपा पार्षद दल की बैठक भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH सामान्य सभा को लेकर आज एकात्म परिसर में भाजपा पार्षद दल की बैठक भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । बैठक में 27 पार्षद उपस्थित थे , जिसमें एक – एक विषयों पर भाजपा के पार्षदों ने चर्चा की । सदन में पूरी तैयारी के साथ भाजपा पार्षद पहुंचेंगे और बजट के साथ 27 विषयों का जो एजेन्डा कांग्रेस की महापौर परिषद का है उसमें आज भी विकास से सम्बन्धित विषयों का अता पता नहीं है । पिछले साल बजट सत्र में महापौर ने जो लोक लुभावने वादे किए थे वे एक साल बीत जाने के बाद आज भी जमीन पर नही उतरे हैं । सड़क – बिजली – पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्डों की जनता महापौर को खोज रही है । प्रधानमंत्री आवास योजना , अमृत मिशन जल योजना , गर्मी अभी ठीक से शुरू नही हुई है और वार्डों में पानी औऱ गन्दे पानी की समस्या रोज देखने को मिल रही है । गन्दगी और मच्छरों से आम जनता परेशान हैं ।

भाजपा पार्षद महापौर और उनकी परिषद से जवाब चाहेगी । बैठक का संचालन उप नेता मनोज वर्मा ने किया , पार्षदों को जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल , पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे , पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौर ने सम्बोधित करते हुए भाजपा पार्षदों को सदन में कैसे किन विषयों पर तथ्यों के साथ अपनी बात रखने के लिए मार्गदर्शन दिया । बैठक में जोन अध्यक्ष विनोद अग्रवाल , प्रमोद साहू , महामंत्री रमेश ठाकुर , सत्यम दुआ , शहर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा संतोष साहू सहित 27 पार्षद उपस्थित थे ।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा है कि भाजपा के पार्षदों ने जनहित से सम्बंधित प्रश्न सदन में लगाये हैं और सभापति से अपेक्षा की है कि प्रश्नों के तथ्यात्मक लिखित जवाब सम्बंधित भार साधक अध्यक्षों से निष्पक्षता पूर्वक दिलाने की व्यवस्था करें ।
निर्दलीय से भाजपा में शामिल हुए पार्षद गोपेश साहू का आज की बैठक में अध्यक्ष जयन्ती पटेल ने भाजपा कमल निशान का साफा पहना कर स्वागत किया अब भाजपा के पार्षदों की संख्या सदन में 30 हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *