छत्तीसगढ़ में मिले 53 नए कोरोना संक्रमित, इन जिलों से सामने आए है कोरोना के नए मामले

 

 

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में कोरोना का आतंक थमने का नाम ही नही ले रहा है। लगातार प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में मरीज मिल रहे है। जानकारी के मुताबिक 53 लोगों के सैंपल 8 बजे तक वीआरडी लैब, एम्स में किए गए परीक्षणों के दौरान पॉजिटिव पाए गए है। इसकी पुष्टि AIIMS रायपुर ने की है।

इन जिलों में मिले है नए पॉजिटिव केस

09 रायपुर

14 कोरबा

06 कबीरधाम

04 जांजगीर चांपा

01 शहडोल

01 रायगढ़

01 बलौदा बाजार

05 राजनांदगांव

12 बलौदा बाजार

 

आपको बता दे कल रात्रि से दोपहर तक 31 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई थी। वही शाम होते होते इसकी संख्या फिर बढ़ने लगी है मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में फिर 53 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर में नये पॉजिटिव में 2 पुलिस के जवान, एक आरक्षक का बेटा और एक पत्रकार का बेटा शामिल है।वही मुंगेली जिले में पुलिस कर्मी सेतगंगा इलाके में मौजूद फास्टरपुर थाने में पदस्थ है,इससे पहले भी यहां एक आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद पूरे थाने को आइसोलेट किया गया था। साथ ही कर्मचारी के साथ काम करने वाले लोगों को थाने में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था, इन्हीं में से एक और पुलिसकर्मी के संक्रमित होने की खबर से यहां हंगामा मच गया आनन-फानन में संक्रमित कर्मचारी को रायपुर भेजा गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *