राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचे, राहुल गांधी और प्रियंका भी जल्द होंगे शामिल l
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। इसमें शामिल होने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंचे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी विमानतल पर नजर आए। इस अधिवेशन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से कहा, आज मैं छत्तीसगढ़ के इस पावन धरती पर पहली बार कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते आया हूं मुझे काफी खुशी हो रही है। लेकिन दुख की बात यह कि जब मैं यहां पर अपने अधिवेशन में शामिल होने पहुंच रहा था, तो मेरे बहुत से कार्यकर्ताओं को और नेताओं को परेशान किया गया। हमारे कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा जी को अरेस्ट किया गया। असम की पुलिस आकर उनको गिरफ्तार करती है। वहीं खड़गे ने आगे कहा, मुझे बहुत खुशी हुई कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। और एक तमाचा उनके (भाजपा) ऊपर पड़ा। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। हम जब पार्लियामेंट के अंदर अपनी बात बोलना चाहते हैं तो भी हमें बोलने नहीं दिया जाता, जब बाहर हम बोलना चाहते हैं तो भी हमें बोलने नहीं दिया जाता है।
खड़गे ने कहा इस देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच को, बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश यह लोग कर रहे हैं। इनके हाथ में डेमोक्रेसी और संविधान सुरक्षित नहीं है। इसलिए ऐसे लोगों की कार्रवाई का मैं खंडन करता हूं।
खड़गे ने कहा जब हमारा यहां अधिवेशन हो रहा है हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर हमारे नेताओं के ऊपर ईडी की छापेमारी, इनकम टैक्स की छापेमारी। ऐसा कभी नहीं हुआ उन लोगों के भी अधिवेशन हुए हैं।लेकिन कभी किसी ने उन्हें ऐसे परेशान नहीं किया। लेकिन यहां हमारे अधिवेशन को खत्म करने के लिए बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
खड़गे ने कहा मैं ये बताना चाहूँगा जनता मजबूत है और छत्तीसगढ़ की जनता और चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और हमारे तमाम साथी एक होकर इसका सामना करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे जब रायपुर के एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले थे उससे थोड़ी देर पहले ही स्थानीय कलाकारों ने एयरपोर्ट पर नाच गाकर उनका स्वागत किया। बस्तर से आदिम संस्कृति की झलक लिए स्थानीय कलाकार पारंपरिक नृत्यों का प्रदर्शन कर रहे थे। पारंपरिक वेशभूषा में यह कलाकार बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे।