पुरानी बस्ती थाना प्रभारी और दो अन्य पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित, एम्स के तीन डॉक्टर भी…….
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पुरानी बस्ती थाना प्रभारी और थाने के दो अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एम्स के 3 डॉक्टर और जर्मनी से लौटी रोहिणीपुरम इलाके की महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही खम्हारडीह और हीरापुर में भी 1-1 मरीज सामने आए हैं।
बता दें कि इससे पहले थाना प्रभारी के सास-ससुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, थाना प्रभारी के रिश्तेदारों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज कुल 22 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से जशपुर से 11 और राजधानी रायपुर से 12 मरीजों की पुष्टि हुई है। आज मिले नए मरीजों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 245़6 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 738 हो गई है। वहीं 1752 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।