छत्तीसगढ़ में कोरोना के 44 नए केस, दुर्ग में पांच, कवर्धा में 7 और राजनांदगांव जिले में मिले 16 पॉजिटिव मरीज
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :छत्तीसगढ़ में कोरोना के 44 नए केस, दुर्ग में पांच, कवर्धा में 7 और राजनांदगांव जिले में मिले 16 पॉजिटिव मरीज
रविवार को प्रदेश में कोरोना के 44 नए मरीज मिल हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज एक बार फिर दुर्ग संभाग में मिले हैं। रविवार को दुर्ग संभाग में 28 नए मरीजों की पहचान की गई है
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 44 नए मरीज मिल हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज एक बार फिर दुर्ग संभाग में मिले हैं। रविवार को दुर्ग संभाग में 28 नए मरीजों की पहचान की गई है। राजनांदगांव जिले में 16, दुर्ग में पांच और कवर्धा जिले में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। इन सभी मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई है। जिसके बाद सभी मरीजों को जल्द से जल्द कोविड अस्पताल पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग का अमला जुट गया है। दुर्ग संभाग के अलावा बिलासपुर में सात, रायपुर में पांच और बलौदाबाजार में चार नए मरीज आज मिले हैं।
मिले थे 21 नए मरीज
राजनंादगांव जिले में कोरोना का कहर जारी है। शहर में मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर और दो नर्स के साथ ही 13 मामले सामने आए हैं। इनमें कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का गढ़ बन चुके लखोली के ही 8 मरीज हैं। जिले में शनिवार को कुल 21 नए मामले सामने आए हैं। खैरागढ़ में संक्रमित मिले 4 में एक खैरागढ़ विधायक का कर्मचारी बताया जा रहा है। राजनांदगांव में कोरोना पीडि़त मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को यहां फिर बडी़ संख्या में मरीज सामने आए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि कम्युनिटी स्प्रेड के मामले में सारे रिकार्ड तोडऩे वाले लखोली क्षेत्र में फिर एक साथ 8 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा इस इलाके के कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आए गंज लाइन का भी संक्रमित हुआ है।
52 कोरेाना मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच रविवार को राजनांदगांव जिले से राहत की खबर आई है। आज पेंड्री स्थित कोविड अस्पताल से 52 कोरेाना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि 52 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं। 3 लोग कोटराभांठा गांव के बाकी 49 कोरोना हब बन चुके राजनांदगांव के लखोली, सेठीनगर, विकास नगर, गंज लाइन के हैं। जो अब संक्रमण मुक्त हो गए हैं। इन्हें रविवार शाम को जरूरी एहतिहात के साथ डिस्चार्ज किया जाएगा।