पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी स्कूलों के मिड डे मील में चार महीनों के लिए चिकन और फल देने का फ़ैसला किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी स्कूलों के मिड डे मील में जनवरी से चार महीनों के लिए चिकन और फल देने का फ़ैसला किया है. मिड डे मील में फ़िलहाल चावल, आलू, सोयाबीन और अंडे मिलते हैं. इनके अलावा अब प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत चिकन और फल दिए जाएंगे. इस योजना के लिए 371 रुपये की अतिरिक्त राशि को मंज़ूरी दी गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्कूल डिपार्टमेंट के एक अधिकारी, जिन्होंने अतिरिक्त आहार दिए जाने के फ़ैसले की पुष्टि की, उन्होंने कहा कि अप्रैल के बाद इसे जारी रखा जाएगा या नहीं, इसपर फ़ैसला नहीं हुआ है l अतिरिक्त आहार के लिए हर हफ़्ते प्रति बच्चा 20 रुपये अतिरिक्त ख़र्च होंगे. राज्य में 1.16 करोड़ छात्र-छात्राओं को मिड डे मील का फ़ायदा मिलता है. इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार 60:40 के अनुपात में रकम देती हैं. हालांकि इस नई स्कीम के तहत ख़र्च होने वाले 371 करोड़ रूपये का भार राज्य सरकार उठाएगी.