मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित कारोबारी निखिल चंद्राकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में आत्मसमर्पण किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित कारोबारी निखिल चंद्राकर ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में आत्मसमर्पण किया। चंद्राकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी का खास बताया जाता है। कारोबारी से पूछताछ जारी है। ईडी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया सहित इस मामले में आरोपित निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 13 जनवरी को अदालत में पेश किया जाना है। मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।