सीएम बघेल सोमवार को करेंगे कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा — कर सकते है लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल सोमवार को कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा कर सकते हैं। रायपुर समेत अन्य शहरों में लॉकडाउन का सोमवार को छठा दिन होगा। सीएम बघेल ने बयान दिया था कि वे छठे दिन कोरोना रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद आगे लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। आपको सब को पता ही है छत्तीसगढ़ में रोजाना सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। शनिवार को राज्य में 344 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 7182 संक्रमित पाए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2460 पहुंच गई है। शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 39 लोगों ने दम तोड़ा है।