स्टेशन रोड गुरुद्वारा मे कार्यक्रम कर सिक्ख समाज ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने रविवार को गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंघ सभा स्टेशन रोड रायपुर में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए,ऐसे रायपुर में निवासरत 18 छात्र-छात्राओं का सम्मान आज किया गया। इनमें हरजी कौर सलूजा ,हर्षसिमर कौर सैनी, खुशी खेड़ा,अर्शदीप कौर सौंध ,हरकीर्तन कौर, कुलजीत कौर खुराना,आर्या होरा,हर्षित सिंह दत्ता,हरजोत सिह खनूजा,हर्षिल सलूजा,रणवीर सिंह छाबड़ा,सिफ़्तराज राज भाटिया,हर्षपाल भाटिया,हर्ष पाल उबेजा,समरजीत सिंह खुराना,गुरसिरजन सिंह गुरदत्ता,राजदीप सिंह,अंशदीप गुरुदत्ता को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक ने कहा कि पूरे प्रदेश के 56 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। शेष स्थानों पर जल्द ही पहुंचकर विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन स्टेज सेक्रेटरी ने किया।सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष सहित बाकी मेंबर मौजूद थे l