सोशल डिस्टेंसिंग को भूल निगम की सामान्य सभा में भिड़े पार्षद — जमकर हुई धक्का-मुक्की
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बिलासपुर , नगर निगम की नई निर्वाचित परिषद की पहली सामान्य सभा गुरुवार को आयोजित हुई। जिसमें विपक्ष के हंगामे के साथ बहुमत के आधार पर 791 करोड़ के बजट प्रस्ताव को पास किया गया। इस दौरान प्रस्ताव क्रमांक 101 सामुदायिक भवन की जमीन को कांग्रेस भवन को देने के प्रस्ताव पर विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया।मेयर ने बताया कि, निगम की नई निर्वाचित परिषद की पहली सामान्य सभा में 791 करोड़ के बजट प्रस्ताव को पास किया गया है। इससे शहर विकास को गति मिलेगी, वहीं नए जुड़े 18 ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का विस्तार होगा। वहीं विपक्ष ने सामुदायिक भवन की जमीन को कांग्रेस भवन के लिए प्रस्तावित करने के निर्णय को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है l सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षद आपस में भिड़ गए। बात झूमाझटकी तक पहुंच गई। हालांकि बाद में बहुमत के आधार पर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। दूसरे एक मामले में तोरवा क्षेत्र में नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को सस्पेंड करने और मामले के जांच की मांग पर भी सभा ने सहमति जताई।