भारत में यहां बिना दुकानदार के खुलती है दुकानें, देखें

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

 रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भारत में एक ऐसी भी परंपरा हैं जहां बिना दुकानदार के ही दुकानें चलती हैं। आपको ये जानकार थोड़ी हैरानी जरूर होगी। आपको बता दें कि मिजोरम में एक समुदाय द्वारा इस अनोखी और अद्भुत परंपरा को अपनाया जाता है। जिसका लोग पालन भी करते हैं। बता दें कि ‘माइ हाउस इंडिया’ ट्विटर हैंडल से इसकी तस्वीर पोस्ट की है। पोस्ट में लिखा- यहां दुकानदार दुकानें खोलते हैं और उसमें पैसों के लिए एक डिब्बा रख देते हैं। ये दुकानें विश्वास के सिद्धांत पर चलती हैं, लोग जो चाहें वे ले सकें और पैसों को डिब्बे में डाल दें। दरअसल हम बात कर रहे हैं मिजोरम की राजधानी आइजोल से कुछ ही दूर स्थित सेलिंग शहर की। यहां ‘नगहा लो डावर संस्कृति’ परंपरा का पालन किया हैं। इसके तहत बिना दुकानदारों की मौजूदगी के दुकानें खोली जाती हैं। वहीं ग्राहक अपनी पसंद का सामान खरीदकर पैसा डिब्बे में डालकर चले जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *