Raipur chhattisgarh VISHESH गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार एवम शीर्ष प्रबंधन के मार्गदर्शन में एसईसीएल में दिनांक 14 सितम्बर 2024 से 28 सितम्बर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतियोगिताओं के लिए गठित समिति एवं राजभाषा विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण के सहयोग से विभिन्न प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की जा रही है, जिसमें अधिकारी-कर्मचारी स्वमेव उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं एवं अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं ।
ज्ञात हो कि हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत दिनांक 13.09.2024 को डीएव्ही स्कूल के बच्चों हेतु हिंदी निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय ’’स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिंदी’’ था में वर्ग-क कक्षा- 9वीं एवं 10 वीं में 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वहीं वर्ग-ख जिसमें कक्षा 11वीं एवं 12वीं के बच्चे शामिल थे में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दिनांक 14.09.2024 को आयोजित ’’हिंदी टंकण प्रतियोगिता (कम्प्यूटर पर अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी के लिए एक साथ) में 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दिनांक 16.09.2024 को आयोजित किए गए ’’हिंदी निबंध प्रतियोगिता (अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी हेतु अलग-अलग)’’ जिसका विषय ’एसईसीएल के 40 वर्षों के योगदान से कोलइंडिया के स्वर्णीम 50 वर्ष’’ एवं ’’विश्व पटल पर हिंदी-भूत, वर्तमान एवं भविष्य’’ था में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दिनांक 18.09.2024 को आयोजित ’’चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता (अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी हेतु अलग-अलग)’’ में 59 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वहीं दिनांक 19.09.2024 को आयोजित ’’हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता (अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी हेतु अलग-अलग)’’ में 56 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । दिनांक 20.09.2024 को हिंदी पत्र व टिप्पणी लेखन (अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी अलग-अलग) में 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । आज दिनांक 21.09.2024 को ’’विभागाध्यक्षों/महाप्रबंधक/अनुभाग प्रमुख/मुख्य प्रबंधक हेतु हिंदी पत्र व टिप्पण लेखन प्रतियोगिता’’ आयोजित की जाएगी । प्रतिदिन वरीष्ठ अधिकारीगण उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं ।
इसी प्रकार दिनांक 23.09.2024 को प्रातः 11 बजे ’’हिंदी भाषण प्रतियोगिता (अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी हेतु एक साथ)’’ आयोजित की जाएगी वहीं दिनांक 23.09.2024 को ही सायं 3.30 बजे ’’हिंदी स्व-रचित कविता पाठ प्रतियोगिता (अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी हेतु एक साथ)’’ आयोजित की जाएगी एवं दिनांक 24.09.2024 को ’’हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता (अन्य भाषी एवं हिंदी भाषी हेतु एक साथ)’’ का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़ा दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को राजभाषा पखवाड़ा समापन के अवसर पर दिनांक 28.09.2024 को पुरस्कृत किया जाएगा ।
जनसंपर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर
Betwinner Bahisçi » Spor Bahisleri Ve Online Casino"En Kaliteli Bahis Seçeneklerine Sahip 1xbet Resmi Website SitesiContentTürkiye’den Oyuncular Için Bahisçi IncelemesMostbet...
Мостбет Зеркало ️ официальным Сайта Рабочее день Mostbet ЗеркалоMostbet Online Мостбет Официальный Сайт Букмекерской Компании И КазиноContentСтавки На Спорт На...
Plinko Overview & Free Enjoy"Plinko Jouer Durante Ligne Jouer Pour De L'argent RéelContentGraphismes Et InterfaceHow To Enjoy Plinko"Options De Mise...