राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ, एक ओर चेकिंंग अभियान चलाया जा रहा तो दूसरी ओर अपराधी थाने से महज एक किलो मीटर दूर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH राजधानी में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ओर कप्तान से लेकर सभी थाना क्षेत्र के प्रभारी सघन चेकिंंग अभियान चला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अपराधी थाने से महज एक किलो मीटर दूर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने प्रापर्टी डीलर को अपना निशाना बनाया है। मोबाइल और कान के कुंडल को लूट कर फरार हो गए।सरस्वती नगर थाने में तरसेन सिंह संधु ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पचपेड़ी नाका में प्रापर्टी डीलर का काम करता है।

14 जुलाई की रात लगभग दो बजे अपनी बाइक से दोस्त के घर से वापस आ रहा था। कोटा शालीमार कांवेंट स्कूल के सामने पहुंचा था कि सामने से एक बाइक में सवार युवक आए और रुकवाने लगे।बदमाशों की गाड़ी में सबसे पीछे बैठक युवक ने गाड़ी से उतरकर हाथ मारकर रोकने का प्रयास किया, नहीं रुका तो अपने पास रखे लकड़ी के बत्ता से सिर में वार कद दिया।

बदमाशों ने पीड़ित के जेब मे रखे नकदी 17 हजार रुपये, मोबाइल फोन और कान में पहने सोने का कुंडल छीनकर भाग गए। पीड़ित के चिल्लाने पर वहां के आस-पास के लोग आए और ईलाज के लिए एम्स हास्पिटल ले गए।मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक साल से घर में कैद महिला को कराया मुक्तमध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक साल से घर में कैद महिला को कराया मुक्तयह भी पढ़ेंनगर निगम सफाई कर्मी पर चाकू से हमलासरस्वती नगर थाने में पीड़ित किशन पात्रे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

वह कलिंग नगर गुढियारी में रहता है। नगर निगम मे नाली सफाई का काम करता है। गुरुवार की रात वह बुआ सावित्री सोनी के घर नया बीएसयूपी कालोनी कोटा गया हुआ था। रात में खाना खाकर बाहर टहल रहा था। रात करीब 10 बजे अकिल नाम के व्यक्ति ने बिडी मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *