
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर उत्तर विधायक एवं हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा ने तरुण नगर स्थित कुष्ठ बस्ती का भ्रमण कर वहां निवासरत परिवारों से भेंट किया और उनकी आवश्यकताओं से अवगत हुए जिसके जल्द निराकरण के लिए उन्होंने आश्वासन भी दिया।इस दौरान विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी ने कुष्ठ बस्ती स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका और प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने कुष्ठ बस्ती में निवासरत परिवारों के लिए सांस्कृतिक तथा अन्य आयोजनों के लिए निर्मित 20 लाख रुपए की लागत से बने भवन का लोकार्पण किया और इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। भवन निर्माण से तरुण नगर के कुष्ठ बस्ती में निवासरत परिवारों में ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही थी और उन्होंने श्री कुलदीप जुनेजा द्वारा दिए गए इस सौगात के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद अमितेष भारद्वाज, पूर्व एल्डरमैन सुब्रत डे, कुष्ट बस्ती अध्यक्ष प्रताप साहू, भागीरथी यादव, मनोज राठी, दिपा बगगा, राजेश सुर्यवंशी, एल्डरमैन देव दिवान कुरे, बिजजू बंजारे, बाबूलाल पटले, जयश्री सुर्यवंशी, माया पटले, तुलसी चौहान, श्रवण देंवागन, रामभरोसा कोसरीया, गोवर्धन निर्मलकर, मोहन यादव, शांति मेश्राम , सुराऊ निषाद, सूरज पटले, बाबूलाल तमहाने, कृपा राम साहू, सुलोचना ध्रुव, कुमारी साहू, रमेश साहू, कांशीराम सोनवाने, प्रहलाद निषाद, रघुनंदन सिन्हा, सुमरन, मधु यादव, चंदराम पंडा, केवरीबाई, बिजजू साहू, अनिल पटले, सुनील ध्रुव, सचिन देवांगन, मोरधर साहू, राहुल गोस्वामी, अमित तमहाने, सत्येंद्र ध्रुव की गरिमामयी उपस्थिति थी।
