
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH श्री कुलदीप जुनेजा जी जनता की सेवाकार्य मे राजनेताओं में प्रथम स्थान पर है आज उन्होंने सुबह मेकाहारा का दौरा किया और अस्पताल के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए मेकाहारा हॉस्पिटल के प्रबधन विभाग से चर्चा कर आवश्यकताओ से अवगत हुए और जल्द ही जनता के सेवा के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आस्वासन दिया श्री कुलदीप जुनेजा जी ने यहां अस्पताल के अंदर रहने वाले लोगो को पीने की पानी के लिए भटकना पड़ता है और ऐसे सवेंनशील स्थानों में वाटर कूलर की आवश्यकता को देखते हुए 4 नग हॉस्पिटल के अलग अलग विभागों में भेट किए जिससे लोगो को गर्मी में पानी के लिए मरीजो के परिजनों को पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा इज़ अवसर पर डीन डॉ तृप्ती नगरिया,डॉ नीरल डॉ पात्रा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय पाठक जी, एल्डरमेन सुनिलभुवल जी,श्रवण ठाकुर जी, असीस तनेजा जी सहित विभाग के वरिष्ठजन एवम अस्पताल के स्टाफ प्रमुखः रूप से उपस्थित थे।
