
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : गोवा मुक्ति आंदोलन के सेनानी एवम स्व. श्री नंदकुमार पाठक जी के स्मृति में शासकीय प्राथमिक शाला साहू पारा में संचालित होती है यहा पर अधिकतर श्रमिक वर्ग के बच्चे पढ़ने के लिए आते है यह कुल 98 बच्चे अध्ययनरत है गुणवत्ता की दृष्टि से यहा शिक्षा का स्तर उच्च है यहा संचालित हो रहे प्राथमिक कक्षाओ का हाल जर्जर है जो जिसका जीर्णोद्धार करना अति आवश्यक था विधायक एवम अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड श्री कुलदीप जुनेजा जी एवम पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन दृवेदी जी ने गम्भीरता से लेते हुए पाठ्य पुस्तक निगम की लाभांश राशि से 10 लाख की स्वीकृति दी और विधिवत पूजन कर भूमिपूजन किया स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षको की कमी होने की बात से क्षेत्र विधायक कुलदीप जुनेजा जी को अवगत कराई और श्री विधायक ने संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक ऑफिसर को सूचित किया और शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया विधायक ,पपुनि अध्यक्ष एवम श्री संजय पाठक जी ने पूरे स्कूल परिसर का भ्रमण किया और आवश्यकता से अवगत हुए जल्द ही उन आवश्यकताओ को पूर्ण करने का आस्वासन भी दिया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस श्री संजय पाठक जी, पार्षद तिलक पटेल जी,एल्डरमेन सुनील भुवाल जी, हरीश रहेजा जी,सचिन अग्रवाल जी,कमल गृतलहरे जी,भोला तिवारी, राकेश वाकड़े जी, सेवक महानंद जी,गौतम यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति थी।
