पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने सुबह से गंदे पानी  एवं पीलिया की समस्या को लेकर जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया,अरुण ध्रुव एवं प्रवीण गहलोत के साथ किये वार्ड का दौरा

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने सुबह से गंदे पानी  एवं पीलिया की समस्या को लेकर जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया,अरुण ध्रुव एवं प्रवीण गहलोत के साथ किये वार्ड का दौरा इस द्वारान आमापारा,स्वीपर कालोनी,समता कालोनी,चौबे कालोनी,मेक कॉलेज के पास,आजाद चौक,मंगल बाजार,जनता कालोनी,एकता नगर,बम्लेश्वरी नगर,पहाड़ी चौक,आदर्श नगर,अम्बेडकर नगर,मुर्रा भट्टी,तिलक नगर पानी टंकी,विकास नगर,अशोक नगर,मंगल बाजार,गुढ़ियारी का किये निरीक्षण


आमापारा,स्वीपर कालोनी में कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर लगाया गया था स्वास्थ्य केम्प वार्ड गंदा पानी एवं हुआ पीलिया मुक्त 


अधिकारियों को बोलकर जिन वार्डो में गंदा पानी आरहा है जल्द से जल्द आरहे गंदे पानी की समस्या को हल करने कहा , विधायक विकास उपाध्याय ने आज सुबह से ही जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया,अरुण ध्रुव एवं प्रवीण गहलोत के साथ वार्ड में आरहे गंदे पानी एवं पीलिया की समस्या को लेकर किये निरीक्षण वार्ड में गंदे पानी की समस्या एवं पीलिया को लेकर शिकायत आरही थी जनता की शिकायत एवं समस्या को ध्यान पूर्वक सुन जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कर विधायक विकास उपाध्याय स्वयं सुबह से जोन कमिश्नर एवं अधिकारियों के साथ वार्ड में गंदे पानी की समस्या एवं पीलिया को लेकर किये निरीक्षण एवं अधिकारियों को जल्द से जल्द इस समस्या को हल करने कहा इसके पूर्व आमापारा,स्वीपर कालोनी में भी जब गंदे पानी एवं पीलिया की शिकायत आरही थी तब विधायक जी द्वारा वार्ड में स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य केम्प कर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य चेकअप किया गया था साथ ही गंदे पानी की समस्या का निराकरण किया था

पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि वार्डो में गंदे पानी की शिकायत एवं समस्या आरही थी आज सुबह जोन एक के कमिश्नर दिनेश कोसरिया एवं जोन पांच के कमिश्नर अरुण ध्रुव के साथ मेक कॉलेज के पास,आमापारा,स्वीपर कालोनी,समता कालोनी,चौबे कालोनी,रामकुंड,तिलक नगर पानी टंकी ,जनता कालोनी,एकता नगर,बम्लेश्वरी नगर,आदर्श नगर,पहाड़ी चौक,अम्बेडकर नगर,विकास नगर,अशोक नगर,मुर्राभट्टी,गुढ़ियारी का किया गया निरीक्षण एवं निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द आरहे गंदे पानी की समस्या को हल करने कहा जिससे आम जनता को स्वस्छ एवं साफ पानी मिल सके इसके पूर्व कुछ दिन पहले आमापारा एवं स्वीपर कालोनी के क्षेत्र में शिकायते आ रही थी

तब वहा पर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य केम्प कर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य चेकअप कर गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाई गई आज इन निम्न वार्डो में भी निरीक्षण किया गया है यहाँ भी जरूरत पड़ी तो स्वास्थ्य केम्प कर समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

उक्त विषय की  जानकारी हमें  डॉ.विकास पाठक, प्रवक्ता रायपुर पश्चिम मो.9300291891 से प्राप्त हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *