प्रवीण सोमानी अपहरणकाण्ड में शामिल कुख्यात अपहरण गिरोह के 01 अन्य सदस्य डाॅ0 आफताब अहमद को अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) से किया गया गिरफ्तार 8 जनवरी 2020 को चौकी सिलतरा क्षेत्र से हुआ था कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण।

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ विशेष : राजधानी रायपुर का बहुचर्चित सोमानी अपहरण कांड में,रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता प्रवीण सोमानी अपहरणकाण्ड में शामिल कुख्यात अपहरण गिरोह के 01 अन्य सदस्य डाॅ0 आफताब अहमद को अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) से किया गया गिरफ्तार 8 जनवरी 2020 को चौकी सिलतरा क्षेत्र से हुआ था कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण।

   

राजधानी रायपुर का बहुचर्चित सोमानी अपहरण कांड में,रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
प्रवीण सोमानी अपहरणकाण्ड में शामिल कुख्यात अपहरण गिरोह के 01 अन्य सदस्य डाॅ0 आफताब अहमद को अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) से किया गया गिरफ्तार 8 जनवरी 2020 को चौकी सिलतरा क्षेत्र से हुआ था  । कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण।दिनांक 08 जनवरी 2020 को चौकी सिलतरा क्षेत्र से हुआ था कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण।
 अपने प्लांट से घर जाने के बीच में अज्ञात आरोपियों ने कर लिया था कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण।
 अपहरण के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 06 से अधिक टीमों का किया गया था गठन।
 दिनांक 22.01.2020 को अपहृत प्रवीण सोमानी को रायपुर पुलिस द्वारा किया गया था उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद।
 पूर्व में गिरोह के 05 सदस्यों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
 गिरोह के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा था लगातार प्रयास।
 आरोपी आफताब अहमद है पेशे से बी.ए.एम.एस डाॅक्टर।
 आरोपी का अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) में है अस्पताल।
 आरोपी के अस्पताल में ही रखा गया था प्रवीण सोमानी को अपहृत करके।
 आरोपी आफताब अहमद को अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) से अम्बेडकर नगर पुलिस की सहायता से किया गया गिरफ्तार।
 अपहरण के दौरान आरोपी डाॅक्टर द्वारा अपहृत प्रवीण सोमानी को दी जाती थी बेहोशी की दवाईयां।
 आरोपी डाॅक्टर द्वारा अपहरण के दौरान अपहृत प्रवीण सोमानी का किया जाता था स्वास्थ्य परीक्षण।
 प्रकरण के शेष अन्य आरोपियों की भी की जाएगी शीघ्र गिरफ्तारी।
 अब तक मामले में कुल 06 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 19/20 धारा 365, 120बी, 201 भा.द.वि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
विवरण -प्रार्थी ललित सोमानी पिता स्व0 गौरीशंकर सोमानी उम्र 53 साल साकिन मालवीय नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई प्रवीण सोमानी पिता स्व0 विजयशंकर सोमानी उम्र 46 साल निवासी जयश्री मरलीन मंडी गेट थाना पंडरी जिला रायपुर जो दिनांक 08.01.2020 को शाम 06ः00 बजे अपनी लाल रंग की कार रेंज रोव्हर क्रमांक सी0जी0 10 ए0एल0 9637 से अपनी कंपनी सोमानी फैक्ट्री सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर से घर के लिये निकला है। जो अभी तक घर वापस नही आया हैं। जिसकी अंतिम बार सोमानी फैक्ट्री सिलतरा के स्टाफ के लोग देखे हैं। छोटा भाई प्रवीण की पता तलाश आसपास एवं रिश्तेदारो मे किये पता नही चला। जिस पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 19/20 धारा 365, 120बी, 201 भादवि. के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पूर्व में टीम द्वारा प्रकरण से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।आरोपी आफताब अहमद के संबंध में अम्बेडकर नगर पुलिस से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच् शेख के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम पंकज चंद्रा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में अम्बेडकर नगर टीम रवाना की गई।टीम को अम्बेडकर नगर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी
ने बताया कि अपहरण के दौरान वह अपहृत प्रवीण सोमानी को बेहोशी की दवाईयां देता था एवं लगातार उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी करता था और आरोपी को उसके अस्पताल में अपहरित कर रखा गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण में अब तक कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी – डाॅ0 आफताब अहमद पिता पीर मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी मोहल्ला अंसारगंज इल्तफाजगंज थाना इब्राईमपुर जिला अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds