एकऒर राजधानी पुलिस चोक चौराहो में हुई सख्त और दूसरी तरफ रायपुर बाजार (गोल बाजार , स्टेशन रोड , नर्मदा पारा , रामसागरपारा ) के दुकानदारो ने खुले आम उड़ाई नियमो की धजिया

 

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ  विशेष :  कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस अब सख्त हो गई है. घरों से बेवजह निकलने और सड़कों पर भीड़ लगाने वालों वाहनों की सीधे जब्ती की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही कई वाहनों की चलानी कार्रवाई भी कर रही है. शहर में भीड़ बढ़ने के बाद सभी चौक-चौराहों पर कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस बाइक में डबल सवारी और कार में ट्रिपल सवारी चलने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुए वाहनों को जब्त कर रही है. इसके साथ ही भीड़ बढ़ने की वजह से कई इलाकों के रूट को डायवर्ट किया गया है.

 

दूसरी तरफ रायपुर  बाजार  में गोल बाजार , स्टेशन रोड , नर्मदा पारा , रामसागरपारा रोड  के दुकानदारो ने खुले आम उड़ाई शासन के  नियमो की धजिया  न तो कोई सोशल डिस्टनसिंग का नियम दिखा और यह तक लोगो को बिना मास्क के भी देखा गया , पॉलिस सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की करवाई करते दिखी , कई लोगो ने तो यह तक बोला की पुलिस और व्यापारियो की साध गॉट से ही ये सम्भव है , छत्तीसगढ विशेष की टीम के द्वारा भी गंज थाना प्रभारी को कुछ दिन पहले फ़ोन में सूचना दी गयी थी की मार्किट में सभी दुकाने खोल रहे है और कोई में सोशल डिस्टनसिंग का नियम का पालन नहीं कर रहा है ,  थानेदार ने ये कह कर बात को टाल दिया था की सरकार ने खुद उनको कृषि कार्य हेतु परमिशन दी है पर कृषि की आड़ में सारी दुकाने खुल रही है और नियमो की खुले आम धजिया उड़ाई जा रहि है पुलिस के आने से लोग अपनी दुकानो का सैटर निचे गिरा देते है और जाने से फिर ऊपर , कही न कही प्रसासन में कड़ाई की  कमी है । लीगों को यह तक कहते सुना गया है की थानेदार की व्यापारियो से सेटिंग है वे इसीलिए कोई ठोस  कार्यवाही नहीं करते सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करते है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *