अध्यक्ष जिला काग्रेंस कमेटी गरियाबंद भावसिंह साहू के समर्थन मे, पेट्रोल डीजल की मुल्य बृद्धि पर केन्द्र के मोंदी सरकार के विरोध मे धरणा प्रदर्शन आयोजन किया गया

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :राष्टीय काग्रेंस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश काग्रेंस के मार्गदर्शन मे गरियाबंद जिला काग्रेंस कमेटी के द्वारा 29 जून को केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल मे बेताशा मुल्य बृद्धि के विरोध मे एक द्विवसीय धरणा प्रर्शन जिला मुख्यालय गरियाबंद काग्रेंस भवन मे किया गया। पश्चात राष्ट्कपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौपा गया।इसके के बाद जिला काग्रेंस भवन गरियाबंद मे काग्रेंस कार्यकर्ताओ की बैठक रखा गया ।जिसमे वरिष्ट जनो ने अपने विचार रखे 

 अध्यक्ष जिला काग्रेंस कमेटी गरियाबंद भावसिंह साहू ने पेट्रोल डीजल की मुल्य बृद्धि पर केन्द्र के मेदी सरकार के विरोध मे आयोजित धरणा प्रदर्शन मे कहा है कि केन्द्र की माननीय मोदी सरकार ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल मे डीजल पर उत्पादन शुक्ल 820 प्रतिशत और पेट्रोल पर 558 प्रतिशत की बेताहशा मुल्य बृद्धि कर डंका बजा रहा है । जिला काग्रेंस गरियाबंद इस मुल्य बृद्धि को वापस लेने की मांग करता है । 

  भाजपा की केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए जिला कांग्रेस भावसिंग साहू ने कहा है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर

   विफल रही है. मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर असफल साबित हुआ है ,इसमे कीर्तिमान रचा है। मजदूर, किसान, बेरोजगार युवा, व्यापार,लघु उद्धोग, मध्यम वर्ग सबमें केन्द्र की भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी है. अर्थिक व्वस्था चरमरा गया है । कोरोना संक्रमण काल मे प्रवासी मजदूर,छात्रो को सही समय मे वापस भेजने का निर्णय लेने मे असफल रहा हैं। वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यममत्री माननीय भुपेश बघेल प्रवासी मजदुर ,गरीब ,किसान , व्यपार एंव छात्रो के जनहीत से जुड़े नित नई योजना धरातल पर ला रहे है । जिसका लाभ प्रदेशवासीयो को मिल रहा है ।

 भावसिंह साहू ने कहा कि मेरे जिला काग्रेंस बनने के बाद प्रथम कार्यक्रम है । आगे बड़ी लड़ाई लड़नी है ,जिसमे समस्त काग्रेंस की सहयोग अपक्षा रखता हूं। मेरा पुरा प्रयास रहेगा कि जिला काग्रेंस के विभिन्न प्रकोष्टो जिसमे महिला काग्रेंस ,सेवा दल ,युकां,NSUI, को पुरा सम्मान है । जिला काग्रेंस द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम प्रत्येक काग्रेंस का है ,जिसमे सभी की काग्रेंसी की भागीदारी सुनिश्चित है । जिसकी सुचना व्हाटशाप फेशबुक ,मेसेस के माध्यम से सुचान प्रेषित किया जाता है उक्त सुचना को जिला काग्रेंस के समस्त पदाधिकारी एंव सदस्य को स्वीकार्य होगा । 

जिला पंचायत उपाधयक्ष श्री संजय नेताम ने कहा कि कच्चा माल का रेट कम है तो,केन्द्र सरकार डीजल पेट्रोल का रेट कम होना चाहिये । लेकिन काग्रेंस ने प्रधानमंत्री को जगाने का काम किया है ।राष्ट्रीय काग्रेंस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी जी , राष्ट्रीय नेता राहूल गांधी जी,ने डीजल पेट्रोल के मुल्य बृद्धि का विरोध किया है । उन्ही दिर्देश पर गरियाबंद जिला काग्रेंटी ने 29 जून को धरणा दिया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया ।

धरणा प्रदर्शन के कार्यक्रम मे जिला काग्रेस, अध्यक्ष भावसिंह साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ,नरेन्द्र देवागन,गरियाबंद शहर अध्यक्ष तिरिक सिन्हा ,गरियाबमद ब्लाक अध्यक्ष बिरु यादव ,छुरा ब्लाक अध्यक्ृ राजीव ठाकूर , अध्यक्ष अमलीपदरतपेश्वर ठाकुर ब्लाक देवभोग सुकचंद बेसरा , ब्लाक अध्यक्ष मैनपुर मनोज मिश्रा दुर्गाचरण अवस्थी ,यूगलकिशोर पांडे ,कृष्णकुमार शर्मा ,भुपेन्द्र चन्ग्राकर कुजल यादव , ओमकार सिंह ठाकुर मनहरण साहू दुर्गाप्रसाद सिन्हा डिलेश्वर देवागन मोहम्मद सफी ,ठाकुर राम साहू ,गजेन्द साहू ,भागीरथी सिन्हा रदींत ठाकुर ,हरमेश चावड़ा ,संदीप सरकार अमित मिरी तिरथ अरुण मिश्रा 

 

संकलन – भागीरथी सिन्हा (मिडीया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *