बि. लिब, एम. लिब डिग्रीधारी बेरोजगार संघ छत्तीसगढ़ की मांग जायज है- मुन्ना बिसेन,आप नेता
विगत 22 वर्षों से छग के शासकीय स्कूलों में ग्रंथपाल की भर्ती नही हुई जिसमें सरकार को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है-विजय झा,आप नेता
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH विगत 22 वर्षों से छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूल मे ग्रंथपाल भर्ती नही हुआ है जिसकी लगभग 2700 पद् खाली हैं जिसको निकलवाने के लिए आज बि. लिब, एम. लिब डिग्रीधारी धरना स्थल पर धरने पर बैठ गए जिनको आम आदमी पार्टी ने धरना स्थल जा कर समर्थन दिया व मांगे जल्द पूरी करने सरकार से मांग की।
बुढ़ातालाब धरना स्थल पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने 2398 रिक्त ग्रंथपाल के पदों पर भर्ती हेतु धरनारत कर्मचारियों का तथा अनुकंपा नियुक्ति हेतु संघर्ष धरनारत शिक्षक पंचायत परिवार के आंदोलन का समर्थन किया।
आप नेताओ ने कहा कि सरकार को सबसे पहले शिक्षा के लिए सभी कमियों को पूरा करने ध्यान देना चाहिए जिससे प्रदेश के नवजवानों को अच्छी व उच्च शिक्षा मिल सके ।
आंदोलनकारियों की सभा को मुन्ना बिसेन, विजय कुमार झा विरेंद्र पवार, नंदन सिंह, नरेंद्र ठाकुर सागर क्षीरसागर आदि ने संबोधित करते हुए प्रदेश में नियुक्ति नई, साक्षात्कार पदोन्नति पर लगे रोक की निंदा करते हुए तत्काल प्रदेश में रिक्त पदों पर इन 9 युवकों की भर्ती करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से की है।
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से मुन्ना बिसेन, विजय झा, वीरेंद्र पवार, मोहम्मद काशिफ, संजीव, शिव शर्मा आदि उपस्थित रहे
अज़ीम खान
पूर्व प्रदेश मीडिया सहप्रभारी, छत्तीसगढ़
7000278886
मिहिर कुर्मी
पूर्व प्रदेश मीडिया सहप्रभारी,छत्तीसगढ़
8461830001