
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH :कोल माइंस ऑफिसर एसोशिएशन- सीएमओएआई की एस॰ई॰सी॰एल॰ शाखा के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्यालय बिलासपुर में शपथ दिलाई गई । इस हेतु कार्यक्रम वसंत विहार स्थित रवींद्र भवन में आयोजित किया गया जिसमें एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल तथा निदेशक वित्त श्री जी श्रीनिवासन मुख्य अतिथि रहे। सीएमओएआई एपेक्स के पूर्व महासचिव श्री पी के सिंह भी उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सीएमओएआई एसईसीएल शाखा की नई कार्यकारिणी निम्न है – प्रेसिडेंट – ए के पांडेय, जेनरल सेक्रेटेरी – गौरी शंकर प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट – ए के खुल्लर व अजय कुमार पंडित, ट्रेजरर – चंद्रकांत पी, ज्वाईंट जेनरल सेक्रेटरी – श्री सम्भ्रांत पांडेय एवं श्री तिलकराज ज्वाईंट ट्रेजरर- श्री अजय गुप्ता।
जनसम्पर्क अधिकारी
एस॰ई॰सी॰एल॰
















