भू-माफिया पर बरसा प्रशासन — करोड़ों की शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण भूमि से कराया मुक्त
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : भोपाल , मुख्यमंत्री द्वारा भू-माफियो के विरूध्द चलाये गये अभियान के निर्देश के पालन में शातिर बदमाश एवं थाना गौतम नगर भोपाल के सूचीबद्व गुण्डा सादिक अली पिता साबिर अली उम्र 45 साल निवासी-मकान 63 मेन रोड इन्द्रा सहायता नगर भोपाल जिसके द्वारा जे पी0 नगर तिराहा के पास मुख्य मार्ग के किनारे बेषकीमती शासकीय भूमि जिसका क्षेत्रफल 25 ग 50 वर्गफिट का होगा अवैध रूप से कब्जा कर चार दुकाने जिसमें एक चाय की दुकान , एक में पूलगेम स्वयं तथा पचंर की दुकान तथा मीट की दुकान किराये पर देकर संचालित करा रहा था। उक्त भूमि की कीमत करीबन एक करोड़़ रूपये होगी।गुण्डा द्वारा किये गये अवैध अक्रिमण को आज नगर निगम भोपाल के अतिक्रमण दस्तो के द्वारा पुलिस तथा प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण को हटाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। बदमाश बिजली के खम्भे को जिसमें विधुत तार लगे थे एवं बिजली का संचालन उक्त तारो से होता था उक्त बिजली के खम्भे को भी दुकान के अन्दर कर लिया था।
बदमाश का आपराधिक रिकार्ड- बदमाश सादिक़ के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, बलवा, जुआ, आर्म्स एक्ट समेत कुल 13 मामलें पंजीबद्ध है एवं पूर्व में जिलाबदर भी किया जा चुका है। 2 साल पूर्व नगर निगम व प्रशासन द्वारा बदमाश के उक्त अतिक्रमण को नगर निगम टीम द्वारा पूर्व में हटाया जा चुका था, किंतु बदमाश ने दोबारा अतिक्रमण कर लिया था