संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने मंगलवार को रायपुर संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर गिरदावरी के कार्य को गंभीरता से कराने के निर्देश दिए
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने मंगलवार को रायपुर संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर गिरदावरी के कार्य को गंभीरता से कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि, वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव आरपी मंडल ने कड़े निर्देश दिए हैं, जिससे आप भी वाकिफ हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्य सचिव की मंशा भी यही है कि, गिरदावरी कार्य शतप्रतिशत हो। सारी प्रविष्टियां मौंके के अनुरूप हो। संभाग आयुक्त ने कहा है कि, उन्होंने तहसील अभनपुर व रायपुर के गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान पाया है कि, कृषि भूमिधारक कुछ किसान कृषि भूमि का दूसरे कार्यों में उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे मामलों में विशेष ध्यान देकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। संभाग आयुक्त ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदूओं में तथ्य देते हुए पूरी गंभीरता के साथ गिरदावरी का ध्यान समय सीमा में कराने के निर्देश दिए हैं।