अलमारी बेचने OLX पर पोस्ट किया था विज्ञापन – गंवा बैठी 50 हज़ार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी रायपुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। गुढ़ियारी निवासी महिला प्राची अग्रवाल ने OLX पर अलमारी बेचने के लिए ऐड पोस्ट किया था। आरोपी ने महिला को फोन कर उक्त अलमारी को खरीदने का सौदा तय कर फोन-पे के माध्यम से पैसा भेजने की बात कहते हुए QR कोड को भेजा, जिसके बाद महिला के ही अकाउंट से किस्तों में कुल 50 हज़ार रुपए आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए।
महिला ने पूरे मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाना पुलिस को की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि साइबर सेल को जानकारी साझा कर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी