भोपाल प्रदेश में एक और IAS कोरोना संक्रमित, 3 पहले ही कोरोना की चपेट में इससे पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव अब आई पॉजिटिव
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : प्रदेश में एक और IAS कोरोना संक्रमित, 3 पहले ही कोरोना की चपेट में इससे पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी अब आई पॉजिटिव। देश भर में कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है। वहीं मध्यप्रदेश भी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने वाले राज्यों की लिस्ट में है। इसी बीच भोपाल में लगातार चौथे आईएएस अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही है। आईएएस सोमेश मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सोमेश मिश्रा चिकित्सा शिक्षा के उपसचिव हैं। सोमेश मिश्रा मध्य प्रदेश के चौथे कोरोना पॉजिटिव आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जानकारी के अनुसार सभी आईएएस दोबारा कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं।