राजधानी के तेलीबांधा में मंदिर टूटने की बात सुनते ही, इकट्ठे हुए हनुमान भक्त महापौर ढेबर के पहुचते ही शांत हुआ मामाला कहा नहीं टूटेगा मंदिर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर,आज तेलीबांधा थाने के सामने स्थित हनुमान मंदिर के टूटने की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त मंदिर परिसर में खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ कर महाआरती की एवं यह संकल्प लिया कि चाहे जैसी भी स्थिति बने मंदिर को टूटने नहीं दिया जाएगा
उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि भाजपा तेलीबांधा मंडल सहित संत महासभा बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सहित अनेक संगठन के लोग मंदिर पहुंचकर महा आरती किए एवं संकल्प लिया कि किसी भी हालत में मंदिर को टूटने नहीं देंगे
महापौर ढेबर ने कहा कि मंदिर नहीं टूटेगा आप सब निश्चिंत रहें
राठी ने बताया कि आरती के पश्चात पहुंचे महापौर ढेबर ने कहा कि मंदिर नहीं टूटेगा आप सब निश्चिंत रहें इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रमोद मिश्रा भी उपस्थित थे महापौर से अश्वासन के बाद सभी हनुमान भक्त वहां से रवाना हुए जिसमें प्रमुख रूप से सर्वश्री स्वामी राजेश्वरानंद पंडित कीर्ति भूषण पांडेय श्याम चावला राजेश पांडे अर्चना शुक्ला रवि वाधवानी दलविंदर बेदी मंजुलमयंक श्रीवास्तव रमेश ठक्कर जयराम दुबे मिनी पांडे अमलेश सिंह पवन सिंघल अश्विन प्रभाकर हेमलाल भारती चयन जैन राजकुमार धीवर प्रवीण साहू अजय वर्मा जयंत मिश्रा जीतू साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे