स्व. पंडित रविशंकर शुक्ल और शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल की जयंती राजीव भवन में मनायी गयी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पंडित रवि शंकर शुक्ल जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री झीरम घाटी नक्सली नरसंहार के शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल का आज 2 अगस्त 2020 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेताद्वय के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
जयंती कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, वरिष्ठ इंका नेता दौलत रोहड़ा, सुरेश ठाकुर, डॉ. कमलनयन पटेल, सिद्धार्थ चंद्रा, दिनेश फुटान, पंकज मिश्रा, अंकित बागबाहरा, प्रशांत ठाकुर, अमर परचानी, साक्षी सिरमौर, महमूद अली सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।