राज्य सरकार ने 13 ASP सहित 18 पुलिस अधिकारियों का किया ट्रांसफर — प्रज्ञा को दिया दुर्ग ग्रामीण का चार्ज
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : राज्य सरकार ने सोमवार को 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित 18 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। दुर्ग जिले में पदस्थ ग्रामीण एएसपी लखन पटले को राजधानी रायपुर भेजा गया है। राज्य सरकार ने सोमवार को 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों सहित 18 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। दुर्ग जिले में पदस्थ ग्रामीण एएसपी लखन पटले को राजधानी रायपुर भेजा गया है। वहीं प्रज्ञा मेश्राम को एएसपी ग्रामीण का प्रभार सौंपा गया है। वहीं कीर्तन राठौर को एडिश्नल एसपी कांकेर से एडिश्नल एसपी कोरबा बनाया गया है। बिलासपुर के एडिश्नल एसपी ओपी शर्मा को बिलासपुर से बस्तर से भेजा गया है।
इनका हुआ तबादला
एएसपी वाय पी सिंह, रायपुर से बस्तर ट्रांसफर
ओपी शर्मा, बिलासपुर से बस्तर ट्रांसफर
नेहा पांडेय, आईजी कार्यालय दुर्ग से आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग ट्रांसफर
कीर्तन राठौर, कांकेर से कोरबा ट्रांसफर
दीपमाला कश्यप, रायपुर से बिलासपुर ट्रांसफर
उमेश कश्यप, रायपुर से बिलासपुर
गोरखनाथ बघेल, राजनांदगांव से कांकेर
लखन पटले, दुर्ग से रायपुर
रमा पटेल, एसपी जोनल रायपुर से एएसपी रायपुर
जयप्रकाश बढ़ई, रायपुर से डोंगरगढ़
केबी सिंह, रायपुर से प्रथम वाहिनी उप सेनानी
हरीश यादव, उप सेनानी चौंथी वाहिनी से सीएम सुरक्षा रायपुर
प्रतिभा तिवारी, गौरेला-पेण्ड्रा से रायपुर
संजय महोदवा, बस्तर से गौरेला-पेण्ड्रा
प्रज्ञा मेश्राम, दुर्ग आईसीएडब्ल्यू से दुर्ग ग्रामीण
मिर्जा जियास्त बेग, बीजापुर से रायपुर
भारतेंदु द्विवेदी, बिलासपुर से रायपुर
कविलाश टंडन, रायपुर से राजनांदगांव