मार्च 2023 से अब तक कुल नौ चीतों की मौत हुई मध्य प्रदेश मे, कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत की खबर आयी सामने
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH मध्य प्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मार्च से अब तक कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है.बीते महीने दो चीतों की मौत हो गई थी.इसकी वजह उनकी गर्दन पर लगाए गए रेडियो कॉलर की वजह से हुआ इन्फेक्शन बताया गया था.हालांकि, पर्यावरण मंत्रालय ने कहा था कि चीतों की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है.
वन विभाग ने एक बयान जारी कर बताया आज सुबह एक मादा चीता धात्री मृत पाई गई, बयान में आगे बताया गया कि चीते की मौत के कारण की जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है l
कूनो में कुल 14 चीते हैं. इनमें सात नर, छह मादा और चीते का एक मादा शावक (बच्चा) है. कूनो वाइल्डलाइफ़ के पशु चिकित्सकों और नामीबिया के एक एक्सपर्ट की टीम इनके स्वास्थ्य पर नज़र रखते हैं. बयान में बताया गया है कि ये सभी स्वस्थ हैं.