कोरोना वैक्सीन आने के बाद स्कूल खोलने के पक्ष में अभिभावक — अनलॉक-3 में भी बंद रह सकते हैं स्कूल, मेट्रो, जिम और स्विमिंग पुल
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नईदिल्ली, देश में एक अगस्त से अनलॉक-3 लागू हो सकता है। इसको लेकर सरकार के स्तर पर बातचीत जारी है। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अनलॉक-3 में स्कूलों को खोलने की इजाज़त मिल सकती है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब अपना इरादा बदल लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूलों के अलावा मेट्रो सेवा को भी अभी शुरू करने की इजाज़त नहीं मिल सकती है। साथ ही साथ जिम और स्विमिंग पुल के मालिकों को भी और इंतजार करना पड़ सकता है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में जून और जुलाई में अनलॉक-1 और अनलॉक-2 की अधिसूचना जारी की गई। लॉकडाउन में ठप हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक के दोनों चरणों में कई सेवाओं पर से रोक हटा ली गई। बीते सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों से स्कूलों को खोलने के लिए मशविरा किया। स्कूली शिक्षा की सचिव अनित कारवाल ने राज्यों के शिक्षा सचिव के साथ बैठक की। इस दौरान उनसे छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ स्कूलों में सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर बातचीत हुई थी। जून में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा था कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए बच्चों के अभिभावकों से उनकी राय मांगी जाएगी, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। अभिभावकों के साथ बातचीत के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संबंधित विभागों को इस बात से अवगत करा दिया है कि अधिकांश अभिभावक अभी भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं। अधिकांश अभिभावकों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन विकसित होने के बाद ही स्कूलों को खोलने की इजाजत होनी चाहिए।