महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से आत्म निर्भर गांव का सपना होगा साकार- केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर

दुर्गम पहाड़ियों के बीच सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम दलदली में रीपा की स्थापना से युवा सीधे रोजगार से जुड़ेंगे

रीपा में 2 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य

केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने किया महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का किया भूमिपूजन

कवर्धा, 20 दिसंबर 2022

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH प्रदेश के वन, परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज दुर्गम पहाड़ियों के बीच सुदूर वनांचल क्षेत्र बोडला विकासखंड के ग्राम दलदली में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना’ का भूमिपूजन किया। दलदली में स्थापित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में 2 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि रीपा के स्थापान होने से वनांचलवासियो को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। अंतिम छोर पर निवास करने वाले युवा अब सीधे रोजगार से जुड़ सकेंगे। रीपा में बनाए गए उत्पाद के विक्रय के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले के चार विकासखंड के 8 चयनित गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का संचालन होगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का आर्थिक विकास होगा।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के लड़ाई के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में लगातार पूरा जीवन काम किया और ग्राम को स्वावलंबी बनाने की कल्पना की। उनकी इस कल्पना को साकार करने के लिए शासन प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गौठान का स्वरूप अब बदलने लगा है। गौठान अब रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित हो रहे है। रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क महात्मा गांधी जी का सपना है, इससे आत्म निर्भर गांव की संकल्पना पूरा कर पाएंगे। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जा रहे हैं। इन पार्कों को ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखण्ड में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बन रहे है। प्रदेश में गौठनों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गौठनों में वर्मी कम्पोस्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण के कार्य किया जा रहे हैं। इन गतिविधियों में बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाओं और युवाओं को रोजगार और आय के अवसर मिल रहे हैं। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में 2 रीपा स्थापित किए जा रहे है। इस अवसर पर  राज्य क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, जिला मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा राम साहू, श्री मुखीराम मरकाम, श्री लमतू बैगा, श्री हीरामणी ग्वाला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संबंधित ग्राम के सरपंच-पंच उपस्थित थे


मंत्री श्री अकबर ने कहा कि रूरल इंडट्रीयल पार्क का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है एवं स्थानीय परिदृष्य के अनुरूप कच्चे माल के स्त्रोत एवं मार्केटिंग विकसित करते हुए ग्रामीण जनता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत ग्राम के महिला स्व-सहायता समूहों को शेड उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार प्रारंभ करने आवश्यक उपकरण तथा भूमि व अन्य सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *