छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सब्जियों की महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि यहां लुटेरों ने टमाटर से भरी एक गाडी ही लूट लिया है। बाजार में इन दिनों टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में टमाटर भरा वाहन लूट की खबर की चर्चा जमकर हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते शनिवार की देर रात बिलासपुर से अंबिकापुर जा रहे एक पिकअप वाहन में तीन लाख रुपए के टमाटर लोड थे, जिसे केतकी खदान के पास दो युवकों ने लूट लिया और पिकअप लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस थाने में दी गई. सूरजपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है.
बताया जा रहा है कि पिकअप के ड्राइवर मटुकधारी ने बताया कि केतकी के पास दो युवकों को आपस में लड़ता देख वो रुक गया. रुकने के बाद दोनो युवकों ने उससे मारपीट की और पिकअप लेकर फरार हो गए. ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. कोरोना और लाकडाउन के दौर में सूरजपुर जिले मे टमाटर का रेट 100 रुपए प्रति किलो चल रहा है. इसके चलते ही लूट की वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है।
सूरजपुर के एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने मीडिया को बताया कि पुलिस को देर रात ही जब इस घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. फिलहाल पुलिस ने टमाटर लोड पिकअप बरामद कर लिया. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन में लाेगों को सतर्क रहने भी कहा गया है।