घड़ी चौक के आगे अर्जुन नगर कला वीथिका के समीप कोरोना विस्फोट 85 लोग कोरोना पॉजेटिव पाए गए -नगर घड़ी स्थित टाइपिंग काम्प्लेक्स सुरक्षित जोन
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : घड़ी चौक के आगे अर्जुन नगर कला वीथिका के समीप कोरोना विस्फोट 85 लोग कोरोना पॉजेटिव पाए गए -नगर घड़ी स्थित टाइपिंग काम्प्लेक्स सुरक्षित जोन
रायपुर कला वीथिका अर्जुन नगर में लगभग 85 लोगो के कोरोना पोजेटिव पाया गया है जहां क्वारन्टाइन जोन घोषित किया गया है बताया जाता है कि अर्जुन नगर में जांच के दौरान बड़ी संख्या में कोरोना पॉजेटिव पाए जाने से दोनों ओर से रास्ता ब्लॉक कर दिया तथा वहां से आवागमन अवरुद्ध कर दूसरे ओर से रास्ता दिया गया है कुछ अफवाह यह भी उड़ाई जा रही है कि नगर घड़ी चौक सील किया गया है जिसकी वजह से शहीद वीर नारायण सिंह परिसर में बहुत से दुकानदारों से परिचित वस्तुस्थिति ज्ञात करने मोबाइल घनघनाते रहे जिसे उन्होंने अफवाह बताया तथा टाइपिंग सहित अन्य दुकाने प्रशासन के निर्देश अनुसार पालन कर सुचारू ढंग से संचालित किया जाना बताया